दिल्ली-एनसीआर की हवा में कौन घोलता है जहर... पटाखों का होता है कितना असर

 

दिवाली आते ही जहां एक ओर देशभर में जश्न-आतिशबाजी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं, वहीं इस आतिशबाजी से निकले जहरीले धुएं पर भी बहस छिड़ जाती है. पिछले कुछ सालों से खासकर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में दीपावली के बाद बढ़े वायु प्रदूषण के चलते सरकार और अदालतें भी एक्टिव हो जाती हैं. दिल्ली सरकार ने तो इस बार आम पटाखों के साथ-साथ ग्रीन पटाखे चलाना भी बैन कर दिया है. दूसरी तरफ पब्लिक है जिसे ये नहीं समझ आ रहा कि दिवाली जैसा त्योहार भी भला पटाखों के बिना कैसे मनाया जा सकता है. पटाखों के समर्थक कई बार ये भी तर्क देते हैं कि इनसे उतना धुआं नहीं निकलता जितना इन्हें लेकर शोर किया जा रहा है. तो क्या वाकई जहरीले होते हैं पटाखे, अगर हां तो फिर कितने? आइये समझते हैं…


 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form